Saturday, March 5, 2016

युवा व्यंग्य गोष्ठी हुई संपन्न


नई दिल्ली : शोभना वेलफेयर सोसाइटी व ई अकॉउंटैक्स इंस्टिट्यूट के सयुंक्त प्रयास से संत नगर (ईस्ट ऑफ़ कैलाश) में स्थित जी.के. हाउस में दिनांक 5 मार्च, 2016 को एक युवा व्यंग्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका संचालन युवा व्यंग्यकार सुमित प्रताप सिंह ने किया तथा संयोजन बी.के. सिंह का रहा। गोष्ठी में क्रमशः टाशी शेरपा, शशि पूनम पाण्डेय, बी.के.सिंह, राजा मंसूरी, सिमरन कुमारी, अशोक भड़ाना, रशीद अहमद, दिनेश कुमार व सुमित प्रताप सिंह ने व्यंग्य रचनाओं का पाठ किया। जहाँ टाशी शेरपा ने नेपाली भाषा में कविताएँ सुनाईं, वहीँ राजा मंसूरी ने उर्दू में रचनाएँ सुनाईं। युवा व्यंग्यकार सुमित प्रताप सिंह व शशि पूनम पाण्डेय ने गद्य व पद्य में व्यंग्य पाठ कर वाहवाही बटोरी। बी. के. सिंह की स्त्री केंद्रित व्यंग्य कविता को सभी ने सराहा। शोभना वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सुरेश चंदर तोमर ने घोषणा की कि सोसाइटी भविष्य में युवा व्यंग्य गोष्ठियों व युवा व्यंग्य सम्मेलनों का आयोजन देश व विदेश में समय-समय पर करवाकर व्यंग्य विधा के विकास में अपना योगदान देती रहेगी। इस अवसर पर प्रज्ञावतार समाचार पत्र के संपादक के.के. रतरा, प्रेम चंद कुकरेजा, नरेश मुंजाल, मीनाक्षी कुमारी, मोनिका कुमारी व दिनेश यादव इत्यादि व्यंग्यप्रेमी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment