Friday, January 27, 2012

शोभना वैलफेयर ने मनाया गणतंत्र दिवस



     शोभना वैलफेयर सोसाइटी ने इस बार गणतंत्र दिवस अलग ही ढंग से मनाया. सोसाइटी ने गरीब बच्चों को इस अवसर पर पिकनिक पर ले जाने का निश्चय किया. सोसाइटी के कोषाध्यक्ष सुमितप्रताप सिंह व सदस्य मोहन कुमार ने बच्चों को पिकनिक पर ले जाने की जिम्मेदारी संभाली.


इस्कॉन मंदिर के पीछे स्थित पार्क में पिकनिक का कार्यक्रम रखा गया. वहाँ पिकनिक में शामिल होने लिए श्री बिनोद कुमार सिंह, श्री विपिन छाबडा, श्री नन्द कुमार व श्री बॉबी सिंह इत्यादि विशिष्ट लोग अपने परिवारों के साथ उपस्थित मिले. वहाँ पर सभी ने मिलकर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. 


इस कार्यक्रम में भाग लेने आए नन्द कुमार जी ने अपनी गज़लों से वहाँ उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया.

                    


सुमित प्रताप सिंह ने अपनी चिर-परिचित शैली में अपने सुमित के तड़के सुनाकर लोगों को हँसने को विवश कर दिया.

एक महोदय ने आगे आकर देशभक्ति कविता सुनाकर सभी में देशभक्ति की भावना का संचार किया. 


कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों व बड़े प्रतिभागियों को उचित ईनाम देकर सम्मानित किया गया.



इस कार्यक्रम के समाप्त होने बाद श्री एवं श्रीमति छाबडा ने सभी बच्चों की खातिर प्रेमपूर्वक एक चाय पार्टी का आयोजन अपने घर पर किया. इस प्रकार गणतंत्र दिवस का दिन सभी के लिए एक यादगार दिन बन गया. 

14 comments:

  1. सही वक़्त पर एक सुन्दर काम, बधाई!

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद स्मार्ट इंडियन जी...

    ReplyDelete
  3. Replies
    1. धन्यवाद रश्मि प्रभा जी.

      Delete
  4. Replies
    1. धन्यवाद धीरेन्द्र जी.

      Delete
  5. बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।
    आपको वसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद संजय भास्कर जी.

      Delete
  6. बहुत अच्छे..
    प्रशंसनीय कार्य ..
    बधाई.

    ReplyDelete
  7. Replies
    1. धन्यवाद डॉ॰ मोनिका शर्मा जी.

      Delete