भैंसिया संग सेल्फी पुस्तक भी का हुआ विमोचन
नई दिल्ली। देश के कई प्रदेशों में रहकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को शोभना वेलफेयर सोसाइटी करीब 18 साल से शोभना सम्मान से विभूषित करती आ रही है। इसी क्रम में संस्था ने रविवार को नई दिल्ली में
गांधी शांति प्रतिष्ठान में देश के गिने-चुने लोगों को शोभना सम्मान - 2025 प्रदान किया।
समारोह में सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार सुमित प्रताप सिंह की दसवीं पुस्तक 'भैंसिया संग सेल्फी' विद्वजनों ने विमोचन किया।
युवा लेखिका एवं अधिवक्ता संगीता सिंह तोमर के संयोजन तथा शोभना वेलफेयर सोसाइटी के सरंक्षक सुरेश सिंह तोमर के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर किया। यूके फाउंडेशन की टीम
ने मां सरस्वती की वंदना पर नृत्यात्मक प्रस्तुति दी।
समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय हिंदी निदेशालय के सहायक निदेशक व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दीपक पांडेय थे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व आलोचक हरि शंकर राढ़ी एवं पूर्व रक्षा अधिकारी व समाज सेवक अनिल शेखावत उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व आलोचक डॉ. रमेश तिवारी ने की। संचालन सुमित प्रताप सिंह ने किया।
सम्मान समारोह में राहुल तोमर को शूटिंग कोचिंग की श्रेणी में, घुगुती जागर टीम को कला की श्रेणी में, मंजू लता लाकड़ा को नर्सिंग सेवा की श्रेणी में, डॉ. नूतन पांडेय को साहित्य की श्रेणी में, सनी गुप्ता को क्रिकेट कोचिंग की श्रेणी में, संजय सिंह चौहान को बॉक्सिंग कोचिंग की श्रेणी में, सचिन गौर को निर्देशन की श्रेणी में, शरद तिवारी को समाजसेवा की श्रेणी में, रश्मि यादव एवं डॉ. कैलाश चंद्र यादव को संयुक्त रूप से शिक्षा की श्रेणी में, विनोद कुमार सिंह को पुलिस सेवा की श्रेणी में, लक्ष्मी जोशी को समाजसेवा की श्रेणी में, नागेश दुबे को पत्रकारिता की श्रेणी में, डॉ. केएस काजल को सामुदायिक सेवा की श्रेणी में, विकास कुमार पासवान को किक बॉक्सिंग कोचिंग की श्रेणी में, आदित्य भारद्वाज को युवा पत्रकारिता की श्रेणी में, राणा बृजेश प्रताप सिंह को विधि सेवा की श्रेणी में एवं वेद प्रकाश शास्त्री को समाजसेवा की श्रेणी में शोभना सम्मान से विभूषित किया गया।