शोभना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर बार की तरह इस बार भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को शोभना सम्मान से विभूषित करने के लिए शोभना सम्मान-2022 समारोह का आयोजन दिनांक 18 दिसंबर, 2022 को गांधी शांति प्रतिष्ठान, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली के सभागार में सायं 5.30 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच किया गया। इस समारोह में सुप्रसिद्ध युवा व्यंग्यकार सुमित प्रताप सिंह की आठवीं पुस्तक व पहले हास्य व्यंग्य उपन्यास ‘जैसे थे’ के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण भी किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री श्रीकांत सक्सेना ने की तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ लेखक एवं शिक्षाविद श्री वीरेंद्र दुबे रहे। समारोह के विशिष्ट अतिथि की भूमिका सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. अनीता यादव एवं सुपरिचित युवा कवि श्री सुयश कुमार द्विवेदी की रही। इसका संयोजन समाजसेवक श्री सुरेश सिंह तोमर ने किया तथा सानिध्य रहा शोभना वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती शोभना तोमर का। कार्यक्रम का संचालन सुमित प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण से हुआ। इसके पश्चात् मां सरस्वती की वंदना का गायन हुआ। इसके उपरांत कार्यक्रम के अतिथियों एवं अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ, शाल व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। तदुपरांत सुप्रसिद्ध साहित्यकार सुमित प्रताप सिंह के बहुचर्चित उपन्यास 'जैसे थे' के द्वितीय संस्करण का मंचासीन विद्वजनों द्वारा लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात् विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश भर से आयीं विभूतियों को शोभना सम्मान से विभूषित किया गया।
लेखन की श्रेणी में भोपाल (म.प्र.) की रुपाली सक्सेना, दिल्ली के राजा मंसूरी, राजीव तनेजा एवं अमित श्रीवास्तव, पुलिस सेवा की श्रेणी में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर लोकेश यादव व इंस्पेक्टर दीपक पवार एवं देहरादून (उत्तराखंड) के दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र शर्मा को, दिल्ली के संजीव शर्मा एवं शालिनी शर्मा को संयुक्त रूप से विधि सेवा की श्रेणी में, दिल्ली के मनोज कलोसिया को बॉक्सिंग कोचिंग की श्रेणी में, आगरा (उ.प्र.) के अभय प्रताप सिंह को बॉक्सिंग के क्षेत्र में, प्रतापगढ़ (उ.प्र.) के अभिमन्यु पाण्डेय को पत्रकारिता की श्रेणी में, दिल्ली के रवि कुमार को निर्देशन की श्रेणी में , दुष्यंत सिंह शिशोदिया को निशानेबाजी के क्षेत्र में , इटावा (उ.प्र.) मयंक सिंह भदौरिया एवं दिल्ली के रशीद अहमद को समाजसेवा की श्रेणी में, मैनपुरी(उ.प्र.) डॉ. अलोक सक्सेना को व्यंग्य की श्रेणी में तथा इटावा (उ.प्र.) के अनुज कुमार को अनूठी कला की श्रेणी में शोभना सम्मान से विभूषित किया गया।
ध्यातव्य हो कि शोभना वेलफेयर सोसाइटी एक रजिस्टर्ड स्वैच्छिक संस्था है, जो पिछले लगभग 15 वर्षों से दिल्ली और भारत में लोगों के जनकल्याण हेतु कार्यरत है। सोसाइटी प्रति वर्ष शोभना सम्मान समारोह का आयोजन करती है।
- शोभना वेलफेयर सोसायटी, दिल्ली